शनिवार, मई 09, 2020

'अयोध्या की सामाजिक एवं कानूनी लड़ाई के चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया हैं चम्पत राय'

पवन कुमार अरविंद
नई दिल्ली । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव एवं विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पत राय श्रीरामजन्मभूमि की सामाजिक एवं कानूनी लड़ाई के चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया (विश्वकोश) हैं। उनको 'अयोध्या का पटवारी' भी कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि उनको अयोध्या की एक-एक गली, एक-एक मोहल्ले की भौगोलिक रचना कंठस्त है। श्रीरामजन्मभूमि के आसपास की एक-एक इंच भूमि के बारे में वे जानकारी रखते हैं। अयोध्या आंदोलन के एक स्तंभ माने जाने वाले विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह 'पंकज' ने यह बात कही है।

राजेंद्र सिंह 'पंकज' ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि श्रीरामजन्मभूमि के सामाजिक आंदोलन के साथ-साथ कानूनी लड़ाई में भी चम्पत राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने अपने कक्ष को श्रीरामजन्मभूमि की फाइलों और साक्ष्यों से भर रखा था। नित्य वकीलों को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए नये-नये साक्ष्यों को देर रात तक खोज कर उपलब्ध कराना, सुबह वकीलों के साथ सुप्रीम कोर्ट में जाना और सुनवाई के दौरान पूरे वक्त धैर्यपूर्वक बैठे रहना, यह कोई सामान्य बात नहीं है। डॉक्यूमेंट को संभालकर रखना और उसको समय आने पर निकाल देना यह उनके स्वभाव में ही है।

चम्पत राय चाहते तो अच्छी नौकरी करते, समाज में प्रतिष्ठापूर्ण जीवन जी सकते थे, परंतु उन्होंने चुना कठिनाइयों से भरा मार्ग। मन में निश्चय कर लिया चाहे कितनी भी बाधाएं आयें अब यह जीवन अपने लिए नहीं राष्ट्र के लिए समर्पित होगा और कार्य का माध्यम होगा संघ। वर्ष 1980 में संघ के प्रचारक निकले। सहारनपुर और देहरादून में जिला प्रचारक रहे। इसके बाद 1985 में मेरठ के विभाग प्रचारक रहे।

उन्होंने बताया कि वर्ष 1986 में चम्पत राय को विहिप में भेज दिया गया। उनको पश्चिमी उत्तरप्रदेश का सह-प्रांत संगठन मंत्री बनाया गया। उमाशंकरजी प्रांत संगठन मंत्री थे। तब उत्तर प्रदेश में सांगठनिक रूप से दो प्रांत हुआ करते थे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश। इसके बाद उत्तरप्रदेश के सह क्षेत्र संगठन मंत्री और क्षेत्र संगठन मंत्री भी रहे। वर्ष 1991 से अयोध्या उनका केंद्र रहा। उस समय अयोध्या बहुत बड़ी गतिविधियों का केंद्र हुआ करता था। अयोध्या में संगठन के सारे कार्यक्रमों की योजना बनाना, उसको व्यवस्थित ढंग से चलाना, उसका इंतजाम देखना, ये सब चम्पत जी के जिम्मे था। लेकिन वे कभी फ्रंट पर नहीं आते थे, या यूं कहें कि पर्दे के पीछे रहकर सारा काम करते थे। प्रचार-प्रसार से दूर रहना उनके स्वभाव में भी है। अब तो मजबूरी में मीडिया से भी बात करनी पड़ जाती है। उन्होंने बताया कि चम्पत जी से मेरा परिचय 1976-77 के दौरान हुआ। आपातकाल में चम्पत जी बरेली, नैनी और आगरा की जेलों में करीब 18 महीने रहे। उस दौरान वे बिजनौर जिले के संघ के जिला कार्यवाह थे।

चम्पत राय के छोटे भाई एवं संघ के सक्रिय कार्यकर्ता संजय कुमार बंसल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि वर्ष 25 जून, 1975 को जब देश में आपातकाल लगा तब चम्पत राय बिजनौर जिले के धामपुर स्थित आ.एस.एम. डिग्री कॉलेज में भौतिकी के प्रवक्ता थे। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने कॉलेज पहुंची। चम्पत राय को प्राचार्य के कक्ष में बुलवाया गया। उस समय वे कॉलेज में विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे। प्राचार्य कक्ष में चम्पत राय ने पुलिस से कहा कि घर से वे कपड़े लेकर पुलिस कोतवाली में पहुंच रहे हैं। घर पहुंचकर उन्होंने माता-पिता को सारी बातें बतायीं। माता-पिता ने उनका तिलक किया और उनको पुलिस कोतवाली तक छोड़ने साथ गये। करीब 18 महीने तक जेल में रहने के बाद जब आपातकाल समाप्त हुआ तो उनको रिहा कर दिया गया। वर्ष 1980 में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया और वृद्ध माता-पिता एवं आठ छोटे भाई-बहनों को छोड़कर संघ के प्रचारक बन गए।

संजय कुमार बंसल बताते हैं कि भैया चम्पत राय को संघ की शाखा में जाने की प्रेरणा पिताजी से मिली। वह शुरू से ही मेधावी छात्र रहे। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जूभैया), ओम प्रकाश, सूर्यकिशन, सलेकचंद्र एवं अन्य पदाधिकारियों का घर पर आना-जाना लगा रहता था। इन सब बातों का चम्पत राय के बालमन पर विशेष प्रभाव पड़ा और उन्होंने भी संघ की शाखा में जाना शुरू कर दिया।

संक्षिप्त परिचय
चम्पत राय बंसल का जन्म 18 नवम्बर 1946 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना कस्बे में मोहल्ला सरायमीर के रामेश्वर प्रसाद और सावित्री देवी के साधारण परिवार में हुआ। पिता रामेश्वर प्रसाद बाल्यकाल से ही संघ के सक्रिय कार्यकर्ता रहे। वर्ष 1948 में संघ पर प्रतिबंध लगा और पिता रामेश्वर प्रसाद को तीन माह के लिए जेल में डाल दिया गया। तब चम्पत राय की आयु करीब तीन वर्ष की थी। प्राथमिक शिक्षा कस्बे के प्राथमिक पाठशाला से हुई। हिंदू इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट किया। वर्ष 1967 में मेरठ कॉलेज, मेरठ से बी.एस-सी. और 1969 में एम.एस-सी. वर्धमान कॉलेज, बिजनौर से करने के बाद 1970-71 में रोहतक के एक डिग्री कॉलेज में अध्यापक बन गए। उसके बाद 1972 में आर.एस.एम. डिग्री कॉलेज, धामपुर (बिजनौर) में भौतिकी के प्रवक्ता बन गए। चम्पत राय परिवार में दूसरे नंबर के भाई हैं। बड़े भाई लाजपत राय बंसल मुख्य अभियंता पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। माता सावित्री देवी एक धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं। पिताजी का देहांत जुलाई 2003 में हुआ। चम्पत राय वर्ष 1996 में विहिप के केंद्रीय मंत्री बनाए गए। वर्ष 2002 में सयुक्त महामंत्री और फिर अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।

सोमवार, मार्च 09, 2020

अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी


चम्पत राय 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से अयोध्या में आवागमन बढ़ा है। श्रीरामलला के दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हम चाहते हैं कि अयोध्या जाने वाले तीर्थयात्री यह प्रत्यक्ष अनुभव करें कि फैसले के बाद से अयोध्या में क्या-क्या परिवर्तन हुए हैं। तीर्थयात्रियों के अनुकूल व्यवस्था बनाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। 
मा. चम्पत राय, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव
भव्य मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने तक श्रीरामलला को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया जाएगा। हम चाहते हैं कि आगामी नवरात्र में श्रीरामलला के दर्शन अस्थायी रूप से बनाए जाने वाले मंदिर में किये जा सकें। यह अस्थायी मंदिर ऐसा होगा जिसमें एक साथ कम से कम 25 श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे। अस्थायी मंदिर का काम अगले 15-20 दिन में पूरा हो जाएगा। मौजूदा व्यवस्था में श्रीरामलला का दर्शन एक बार में सिर्फ एक-दो श्रद्धालु ही कर सकते हैं। हम ऐसा काम करेंगे कि श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन निकट से कर सकें। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलना पड़े, जितनी दूरी घटाई जा सकती है, हम घटाने का प्रयास करेंगे। सुरक्षा भी एक पहलू है। दूरी घटाने के लिए सुरक्षा खतरे में नहीं पड़नी चाहिए, हम इसका भी ध्यान रखेंगे। 
जहां तक मंदिर निर्माण की बात है तो हम कोई भी नया कार्य रामनवमी से पहले शुरू नहीं करेंगे। एक तकनीकी दिक्कत है। पहले भूमि का विधिवत परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद ही मंदिर निर्माण शुरू होगा। कोई भी नया काम अप्रैल के तीसरे सप्ताह या अप्रैल बीतने के बाद ही शुरू करेंगे। हम श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की दिशा में एक-एक कदम आगे बढ़ रहे हैं। क्या-क्या होना चाहिएहम इस पर अनवरत विचार कर रहे हैं। 
मंदिर बड़े नहीं होतेउसका कॉरिडोर और कॉम्प्लेक्स बड़ा होता है। विहिप के प्रस्तावित मॉडल के अनुरूप कार्यशाला में पत्थरों की तराशी का काम चल रहा है। मॉडल में परिवर्तन हुआ तो मंदिर निर्माण में लगने वाला समय बढ़ जाएगा। हम यह चाहते हैं कि मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों का रंग एक समान हो, भिन्न-भिन्न रंग के पत्थरों का उपयोग न हो। पत्थर राजस्थान के भरतपुर जिले के वंशीपहाड़पुर की पहाड़ियों का है। उसे सैंडस्टोन कहते हैं। पिंक कलर का यह सैंडस्टोन है। राष्ट्रपति भवन भी इसी का बना है। राजस्थान सरकार ने उस क्षेत्र को फारेस्ट क्षेत्र घोषित कर दिया है। अब वहां से उस रंग के पत्थर उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।
मंदिर कंक्रीट का नहीं बनेगा, क्योंकि कंक्रीक की उम्र कम होती है। यह अधिकतम सौ साल मानी जाती है। जहां तक लोहे की बात है तो उसमें जंग लगने की संभावना अधिक होती है। जबकि, पत्थर से निर्मित होने वाले मंदिरों की उम्र कम से कम 500 साल तक होती है।
मंदिर निर्माण के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रह सकते हैं। ट्रस्ट की पहली बैठक के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी और केशव पाराशरन समेत हम चार लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिले थे। उस दौरान नृत्यगोपाल दास जी ने प्रधानमंत्री जी से पूछा कि आप अयोध्या कब आएंगे? इस पर प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आप जब कहेंगे, आ जाएंगे।

उम्र 93 साल, कोर्ट में 16 घंटे खड़े होकर बहस
अयोध्या केस की सुनवाई के दौरान मैं रोज सुप्रीम कोर्ट जाता था। मैंने 40 दिन कोर्ट अटेंड की है। एक प्रसंग ध्यान में आता है। वरिष्ठ अधिवक्ता केशव पाराशरन की आयु 93 वर्ष है। अयोध्या केस की सुनवाई के दौरान वे कोर्ट में खड़े हो गए। सुनवाई के दौरान तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई साहब ने कहा कि आप बहुत बुजुर्ग हैं, बैठकर बोलिए। लेकिन उन्होंने खड़े होकर दलीलें रखीं। पाराशरन जी ने टिप्पणी की कि मैंने न जाने कैसे-कैसे आदमियों का मुकदमा खड़े होकर किया है। अब जब मेरे ही आराध्य का मुकदमा है तो मैं बैठ जाऊं? भगवान ने उनको शक्ति दी। कोर्ट में लगातार दो घंटे खड़ा रहना पड़ता था। उसके बाद एक घंटे का ब्रेक। फिर दो घंटे खड़े रहना पड़ता था। इस प्रकार वे पहले राउंड में ही 16 घंटे खड़े रहे। 
हमारे दूसरे अधिवक्ता थे सीएस वैद्यनाथन, वे सुनवाई के दौरान जूते उतार देते थे। उनसे पूछा गया तो वे कहने लगे कि ये मेरे आराध्य का केस है, मैं मंदिर में बैठा हूं तो जूता कैसे पहन सकता हूं? इस प्रकार के डेडिकेशन से, इमोशन से और सेंटिमेंट से काम करने वाले लोगों ने भगवान का मुकदमा लड़ा। सिर्फ हम नहीं बल्कि पूरा समाज श्री केशव पाराशरन जी और वैद्यनाथन जी का ऋणी रहेगा।

(श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव एवं विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पत राय से पत्रकार पवन कुमार अरविंद की बातचीत पर आधारित। यह बातचीत 25 फरवरी, 2020 को हुई थी।)

फ़ॉलोअर

लोकप्रिय पोस्ट

ब्‍लॉग की दुनिया

NARAD:Hindi Blog Aggregator blogvani चिट्ठाजगत Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा Submit

यह ब्लॉग खोजें

Blog Archives