सोमवार, दिसंबर 22, 2008

कहाँ से आया इतना धन ?

अपने देश में उच्च पदों पर बैठे कुछ ऐसे लोकसेवक भी हैं, जिनको भारतीय जनता की गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी से कुछ भी लेना-देना नही है, बल्कि अमेरिका के कुछ नागरिकों की गरीबी और भुखमरी के प्रति ज्यादे सहानुभूति है. पिछले दिनों ऐसी बातें प्रकाश में आयी है.
केन्द्र की यू.पी.ऐ. सरकार को समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सदस्य अमर सिंह ने, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की संस्था "बिल क्लिंटन फाउंडेशन" को लाखों अमेरिकी डालर का सहयोग दिया है. इस संस्था का कार्य एड्स पीडितों और गरीब अमेरिकी नागरिको की मदद करना है. १८ दिसम्बर, ०८, दिन- गुरुवार को संस्था की वेबसाइट पर जारी देन-दाताओं की सूची में अमर सिंह का भी नाम है. अमर सिंह का नाम, १० लाख डालर से अधिक राशि का सहयोग देने वालों की सूची में है.
अमर सिंह जी के पास इतना धन कहाँ से आया, इसको अस्पष्ट करना चाहिए.

1 टिप्पणी:

Prakash Badal ने कहा…

आपको पता चल जाए तो हमे भी बताएं कि आया कहां से इतना धन। \\\

बहरहाल आपका स्वागत है।

फ़ॉलोअर

लोकप्रिय पोस्ट

ब्‍लॉग की दुनिया

NARAD:Hindi Blog Aggregator blogvani चिट्ठाजगत Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा Submit

यह ब्लॉग खोजें

Blog Archives